Consumer Awareness Program, Sep, 2023 in Jamshedpur

Consumer Awareness Program, Sep, 2023 in Jamshedpur

आज दिनांक 13/09/2023 को सुबह 10.00 बजे ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा गंगानारायण देव कॉलेज धालभुमगढ, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमिताभ प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज डिजिटल इंडिया का जमाना है।इस क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति किया है।

Prevention on cyber crime by awareness, CAP Aug 08, 2023

Prevention on cyber crime by awareness, CAP Aug 08, 2023

बोकारो: बहादुरपुर में आज टेलीफोन उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण समिति धोरी द्वारा ट्राई भारत सरकार के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाई स्कूल बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक गंगाराम ने कहा कि मोबाइल के द्वारा साइबर ठगी का मामला काफी बढ़ गया है ,जिसको रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक करना जरूरी है। साथ ही मोबाइल के माध्यम से बच्चों के साथ हिंसा का मामला वर्ग रहा है जिसको रोकना की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी के निर्देशक गौतम सागर ने कहा कि मोबाइल फोन,टीवी, टैबलेट, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बच्‍चों को वर्चुअल ऑटिज्म का शिकार बना रहे हैं।

Important links

Consumer Awareness Campaign organized at Jamshedur Women's University by MKS and TRAI

Consumer Awareness Campaign organized at Jamshedur Women's University by MKS and TRAI

माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के दिशानिर्देश पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस में यूनिवर्सिटी और महिला कल्याण समिति, बोकारो ने संयुक्त रूप से ‘कंज्यूमर अवेयरनेस प्रोग्राम’ का आयोजन किया। यह जागरूकता कार्यक्रम भारत सरकार की विशेष पहल से भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा देशभर में चलाया जा रहा है। झारखंड में ट्राई के ‘कंज्यूमर अवेयरनेस ग्रुप’ (सीएजी) के सदस्य और महिला कल्याण समिति, बोकारो के महासचिव और कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर श्री श्याम कुंवर भारती की आयोजन में मुख्य भूमिका रही। ये झारखंड के विभिन्न संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में भी इसका आयोजन किया गया। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में एजीएम बीएसएनएल विनोद कुमार और रिसोर्स पर्सन के रूप में जियो जेएमडीपी दीपांकर दास शामिल हुए।

Our work

We have been working since 1991 for the betterment of the community, seeking support from various organizations, so that we together see the happiness and reach the aim of our lives.

Latest Video

Helping Society understand the Government policies and the plan.

Here we are preparing a ground so that all doubts of people can be resolved. Also, to bring a communication channel for such purpose.

One thing for you

Let us know if you have someone in needContact us

Help Women grow

If you have ever felt that women and children as the main source of all happiness, let them make happy first.